December 6, 2025

कॉ. अजय पर जानलेवा हमला के खिलाफ माले ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन, दी चेतावनी

पटना। बीते दिन सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य, पार्टी के विधायक दल के नेता कॉ. अजय कुमार की हत्या के इरादे से पार्टी के समस्तीपुर जिला कार्यालय पर हरबे-हथियार से किये गये हमले के खिलाफ सोमवार को राज्य भर में आयोजित प्रतिरोध दिवस में शामिल तमाम जिला कमिटियों, स्थानीय इकाईयों का अभिनंदन करते हुए पार्टी के राज्य कमिटी ने अपराधियों एवं उनके राजनैतिक आकाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने तक आंदोलन करने का आह्वान किया।
समस्तीपुर जिला कार्यालय पर हमले की घटना की जानकारी प्राप्त होने पर राज्य केन्द्र से राज्य सचिव अवधेश कुमार एवं केन्द्रीय कमिटी सदस्य अरूण कुमार मिश्र, राज्य सचिव मंडल सदस्य ललन चौधरी एवं श्याम भारती समस्तीपुर पहुंचे और पार्टी द्वारा आयोजित प्रतिरोध कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बिहार अपराधियों के हाथों में चला गया है, जिन्हें सत्ताधारी दलों का संरक्षण प्राप्त है। अजय कुमार पर पिछले एक महीने के अंदर दूसरी बार हत्या करने के इरादे से हमला किया गया, इसके पीछे गहरी राजनैतिक साजिश है।
इधर, राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस के आयोजन के सिलसिले में पटना स्थित राज्य कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया और राज्य सरकार को चेतावनी दिया कि राजनैतिक अपराधियों सहित उनके द्वारा भेजे गये अपराधकर्मियों के खिलाफ तत्त्काल कार्रवाई करे अन्यथा पार्टी इस मुद्दे को जन आंदोलन का रूप देगी। कार्यक्रम में सचिवमंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह, रामपरी, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चन्द्रवंशी, राज्य कमिटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया,सत्येन्द्र लाल के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

You may have missed