लोकसभा चुनाव होने तक बिहार के राजभवन में ही अपना आवास बना ले गृहमंत्री : ललन सिंह

  • ललन सिंह बोले- केंद्रीय एजेंसियों के बाद अब राज्यपाल के पद का गलत उपयोग कर रही बीजेपी, 2024 में जनता देगी जवाब

पटना। अमित शाह लोकसभा चुनाव 2024 तक बिहार के राजभवन में ही अपना आवास बना लें। वो चाहें तो रोज दिन में 10 बार राज्यपाल से बात करें, हमें क्यों तकलीफ होगी? ये बातें जेडीयू के ललन सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल ट्वीट कर कही है। ललन सिंह ने नवादा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर पलटवार किया है। उन्होंने अमित शाह पर जोरदार हमला किया है। ललन सिंह ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्यपाल जैसे पद का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। अमित शाह दो दिन की यात्रा पर बिहार पहुंचे थे। सासाराम और नवादा में उनका कार्यक्रम होना था। सासाराम में फैली हिंसा के बाद उसे कैंसिल कर दिया गया और अमित शाह ने महज नवादा में ही अपनी जनसभा की। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा- हिंसा को लेकर मैंने राज्यपाल से बात की तो ललन बाबू को बुरा लग गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद भी नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद ही रहेंगे।
बीजेपी को 2015 वाला ही रिजल्ट मिलेगा, भाजपा के साथ जाने की बात ही छोड़ दीजिए : ललन सिंह
अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शाह के भाषण का जवाब दिया है। उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट किए। देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झुट्ठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है। आप महामहिम राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनीतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं। आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए। परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा। माननीय गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किए गए वादों को सत्ता में पहुंचते जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए। बड़का झूठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है। बता दे की केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा में रविवार को अपनी जनसभा में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि नीतीश जी के लिए NDA के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए है। नीतीश पीएम बनना चाहते हैं और लालू जी के बेटे सीएम बनना चाहते है। नीतीश कुमार तेजस्वी को कभी सीएम नहीं बनाएंगे। 2024 में बीजेपी बिहार की सारी सीटें जीतेगी। बिहार की सारी 40 सीटों पर कमल खिलेगा।

About Post Author

You may have missed