पटना में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, 6 घंटों में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, कई लाख का सामान राख

पटना। राजधानी के पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर कोयरी टोला देवी स्थान के पास गुरुवार की देर रात फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बताया जा रहा है कि लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 6 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच वहां स्थित दो फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वहीं लोगों का आशंका है कि दीपावली के मौके पर पटाखे की चिंगारी से आग लगी है। इस मामले में आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दो फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन थाना को प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद ही फैक्ट्री के नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि दीपावली की रात लगभग 11:00 के आसपास फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली। पहले तो लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

You may have missed