पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : उड़ान से पहले विमान में आई तकनीकी खराबी, फ्लाइट रद्द

पटना। राजधानी के पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला है। जानकारी के अनुसार, पटना से गुवाहाटी जा रही विमान में टेक ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आने के बाद विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया। स्पाइस जेट के विमान SG 3724 में आई तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इस संबध में बताया जा रहा हैं की शनिवार की दोपहर पटना से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइस जेट की विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ के लिए तैयार खड़ी थी। विमान टेकऑफ के लिए जैसे ही आगे बढ़ा उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद स्पाइस जेट के विमान SG 3724 को तुरंत रोक दिया गया।

वही इसके पहले भी बीते 19 जून को भी पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। स्पाइस जेट के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी थी उसके इंजन में आग लग गई थी। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की विमान SG-725 जैसे ही टेक ऑफ कर ऊपर गई, उसके इंजन में आग लग गई थी। जिसके बाद उसे आनन-फानन में लैंड किया गया था। इस घटना में भी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई थी।

About Post Author

You may have missed