अतिपिछड़ा समाज JDU का मुख्य स्तंभ : उमेश कुशवाहा

- जदयू मुख्यालय में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) की बैठक आयोजित
पटना। जदयू मुख्यालय में गुरूवार को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) के जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा थे। बैठक का उद्देश्य सांगठनिक कार्यों की समीक्षा और आगे के कार्यक्रमों की रणनीति बनाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्रवंशी ने की।
इस मौके पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज जदयू का मुख्य स्तंभ है। हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदियों से हाशिए पर खड़े इस समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भागीरथ प्रयत्न किया है, जिसे यह समाज कभी नहीं भुला सकता। इस समाज ने नीतीश कुमार के समर्थन में हमेशा एकजुटता दिखाई है और उन्हें दिल खोल कर समर्थन दिया है। इस आशीर्वाद की बदौलत वे लगातार 15 वर्षों से बिहार की सेवा कर रहे हैं और अगले 15 वर्ष भी उनका कोई विकल्प नहीं है।
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने पंचायत एवं बूथ स्तर तक अभियान चलाया जाएगा। शीघ्र ही वे जिलों के दौरे पर निकलेंगे। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार आर्य, डॉ. अमरदीप, प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने भी संबोधित किया।
बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी रोहन प्रजापति, नरेश दांगी एवं शिवपूजन मंडल उपस्थित रहे, जबकि जिलाध्यक्षों में विजय सिंह, बबन चन्द्रवंशी, सीताराम ठाकुर, रंजन बिन्द, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।
