November 20, 2025

मुंबई-हावड़ा मेल जमशेदपुर में पटरी से उतरी, अबतक 3 की मौत, 20 से अधिक घायल

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि तड़के करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई और इस घटना में कई लोग घायल हो गए है। डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर गई थी इस वजह से हादसा हुआ। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी। हादसे के बाद अपलाइन प्रभावित है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन से सफर कर रहे 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया गया है। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची। A-1 कोच में हावड़ा से मुंबई जा रहे दिलीप अग्रवाल ने बताया कि 4 बजे करीब बहुत तेज आवाज हुई। 3 से 5 सेकेंड में सब हो गया। हम लोग सीट पर लेटे थे। सभी लोग पलट गए। ऊपर से लोग नीचे गिर गए। कांच टूट गए। हमारे कोच में कई लोग घायल हुए। चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए हादसे के बाद बिलासपुर जोन के बिलासपुर से हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजन को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। मालगाड़ी के डिब्बे से टक्कर के बाद मुंबई हावड़ा मेल के18 कोच पटरी से उतर गए। बी-4 कोच में सफर कर रहे 3 यात्री टॉयलेट और गेट के बीच फंस गए। NDRF ने गैस कटर से कोच काटकर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो गई। हालांकि 2 लोगों की मौत की ही आधिकारिक पुष्टि हुई है।

You may have missed