October 29, 2025

महिला विकास मंच के नाम पर पैसे ऐंठने वालों से रहे सावधान : वीणा मानवी

पटना। महिला विकास मंच की राष्‍ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ‘मुझे ये खबर मिली है कि कुछ लोग इन दिनों महिला विकास मंच के नाम दलाली करने में लगे हैं। ऐसे लोग मंच के नाम पर केस लेते हैं और विक्टिम से पैसे लेते हैं। जबकि मंच किसी से भी पैसे नहीं लेती, सिर्फ सहयोग राशि लेती है। साथ ही इसके लिए रसीद भी सौंपती है। मुझे जो सूचना मिली वो बेहद गंभीर मामला है और इसलिए कहना चाहती हूं कि ऐसे किसी मामले की जिम्‍मेवारी मैं खुद और मंच नहीं लेती है। मानवी ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मंच बिना किसी सरकारी या अन्‍य सहायता के चलने वाली संस्‍था है। मंच इस संस्था की महिलाओं के सहयोग और अनुदान से चलती है। मंच ने कभी किसी विक्टिम से कोई पैसा नहीं लिया और न लेगी। यह हमारी संस्‍था की पॉलिसी है। इसलिए अगर मार्केट में कोई भी व्‍यक्ति महिला विकास मंच के नाम पर किसी को पैसे दे रहे हैं तो इसके लिए न तो मंच जिम्‍मेवार होगा और न ही मेरी कोई जिम्‍मेवारी होगी। उन्‍होंने लोगों को भी इस तरह की चीजों से बचने की अपील किया कि मंच के नाम पर गुमराह करने वाले लोगों से बचें।

You may have missed