October 30, 2025

बिहार में केवल नाम का महागठबंधन, इसमें सिर्फ दो दलों का बोलबाला : पप्पू यादव

  • पूर्णिया की रैली मे निमंत्रण नहीं मिलने पर भड़के पप्पू यादव, बोले- पूर्णिया मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि, लेकिन मुझे नही बुलाया गया

पटना। बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली से पहले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि महागठबंधन में सिर्फ दो दलों का बोलबाला है। ऐसे में उन्हें निमंत्रण तक नहीं भेजा गया है। उन्होंने महागठबंधन की रैली से पहले सलाह देते हुए कहा कि बिना कांग्रेस को साथ लिए मनोरथ सिद्ध नहीं हो सकता। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रहा है। पप्पू यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन को यह लोग सही से मानते हैं, तो फिर कांग्रेस को क्यों नहीं अहमियत दी जा रही है। आप देखिए कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन है और इसी बीच में 25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन के नेताओं ने रैली करने का निर्णय कर दिया है। इसका मतलब है कि कांग्रेस को कमतर आंका जा रहा है। महागठबंधन में कहीं से किसी भी मुद्दे पर उनसे पूछताछ नहीं की जा रही है जो कि बहुत गलत बात है। उन्होंने कहा की कहीं भी बिहार में कोई घटना होती है, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव वहां नहीं जाते हैं। पटना के नजदीक में घटना हुई महागठबंधन के कोई बड़े नेता वहां नहीं पहुंचे। अगर महागठबंधन को ठीक से चलाना है तो भारतीय जनता पार्टी की जो पॉलिसी है, उस पर ध्यान देना होगा। बीजेपी को देखिए छोटे-छोटे दलों को एक साथ ला रही है।

You may have missed