नौबतपुर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग, बच्चे समेत एक ही परिवार के छह लोग झुलसे

पटना । नौबतपुर के महम्मदपुर गांव में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए। इसमें एक बच्चा भी लपेटे में आ गया है। लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सैकड़ों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों की मदद से सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल लोगों में महम्मदपुर के करीमन महतो के बेटे विकास कुमार (30), विकास महतो का बेटा आकाश (5), बबलू महतो की बेटी आरती कुमारी (6), गीतांजलि कुमारी (11) खुशी कुमारी (7) है।

थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थाने को कार्रवाई के लिए कहा है। देर शाम घर के कमरे में खाना बन रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। जबतक वे लोग कुछ समझते आग कमरे तक पहुंच गई और बच्चा समेत छह लोग झुलस गए।

About Post Author

You may have missed