पटना की ज्वेलरी के मालिक दुकान से 10 लाख की लूट; फायरिंग करते फरार हुए अपराधी, एक को लोगों ने पकड़ा

पटना। राजधानी पटना में बुधवार की रात नाला रोड में सीयराम ज्वेलर्स के मालिक से 10 लाख की लूट हुई है। घटना नाला रोड शशि कॉम्प्लेक्स के पास की है। आभूषण दुकानदार ने बताया कि बाकरगंज स्थित अपनी दुकान बंद कर के घर लौट रहे थे। स्कूटी पर उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे। इसी दौरान नाला रोड में अज्ञात लोगों के द्वारा उन्हें रुकने के लिए हाथ दिया गया। जैसे रूके कुछ समझ पाते तब तक रोकने वालों ने बैग पर अटैक कर दिया। बैग छीनाझपटी के दौरान आभूषण दुकानदार और उनके साथ के लोग अपराधियों से बहादुरी दिखाते हुए लड़े भी। हो हल्ला देखकर स्थानीय लोग भी आ गए। तब तक दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दुकानदार के मुताबिक तीन राउंड फायरिंग की गई और बैग लूटकर भागने में अपराधी सफल रहे। बैग में 10 लाख रुपए थे। दो बाइक और एक स्कॉर्पियो से अपराधी थे। डीएसपी टाउन अशोक सिंह ने बताया कि व्यापारी से लूट हुई है। शशि कॉम्प्लेक्स के पास नाला रोड में घटना को अंजाम दिया गया है। आभूषण दुकानदार और स्थानीय लोगों ने काफी हिम्मत दिखाई। अपराधियों से भी इनलोगों ने फाइट किया। लोगों की मदद से एक अपराधी पकड़ा गया है। बाकी अन्य अपराधियों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। छानबीन चल रही है।

You may have missed