October 29, 2025

पटना में फाइनेंस बैंक से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, 6 हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 लाख की लूट हुई है। दिनदहाड़े 6 की संख्या में अपराधी हथियार के साथ बैंक में घुस गए। सभी ने चेहरे पर नकाब लगा रहा था। अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। फिर 6 मिनट के भीतर 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर बिहटा डीएसपी पंकज कुमार मिश्र भी अपने दलबल के साथ मौजूद हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अपराधियों को पहचान करने में जुटी है। डीएसपी के मुताबिक, पूरे मामले की जांच की जा रही है। पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक मैनेजर के अनुसार 14 लाख रुपए लूट की बात बताई गई है। इसकी भी जांच की जा रही है। सभी अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर आए थे।

You may have missed