August 30, 2025

PATNA : किराना व्यापारी से 8 लाख की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को नहीं सुलझाती कि बदमाश एक नई वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यापारी के साथ लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मीरनगर स्थित शिव शक्ति सोयाबीन फैक्ट्री के पास का है। जहां, रविवार की देर शाम किराना व्यापारी राहुल कुमार गुप्ता व सत्यम जायसवाल के मुंशी गुड्ड पासवान से पल्सर सवार 3 बेखौफ अपराधी ने पिस्तौल की नोक पर 8 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। तीनों बदमाश नकाब लगाए हुए थे। पीड़ित ने घटना की सूचना SSP और SDPO को दी। सूचना मिलते ही SDPO सियाराम यादव और थानाध्यक्ष गंगा सागर सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। वही पीड़ित व्यापारी राहुल ने बताया है कि वह हर सप्ताह तगादा के लिए बाइक से पटना सिटी तक जाते हैं और वापस में भी बाइक से ही लौटते हैं। वहीं, रविवार को भी वे तगादा के लिए पटना सिटी गए थे और फतुहा, बैकठपुर से तगादा की राशि लेकर खुसरूपुर लौट रहे थे। उनके साथ में दो बैग था, जिसमें लगभग 8 लाख रुपए थे। पुलिस विभिन्न स्थानों पर CCTV कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को ट्रैक किया जा सके।

You may have missed