पटना में दिनदहाड़े कारोबारी से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना। राजधानी के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कारोबारी से 2 लाख रुपए की लूट हुई है। हथियार के बाल पर बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। विरोध करने पर कारोबारी से मारपीट भी की। लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा हैं की हुसैनपुर निवासी चाय पत्ती कारोबारी कलेक्शन के बाद बैग में 2 लाख रुपए लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 अपराधी जबरन उनसे बैग छीनने लगे। विरोध करने पर देसी कट्टा से सिर पर मारकर घायल कर दिया और रुपए से भरा बैग छीन लिया। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फतुहा एसडीपीओ-2 पंकज कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पीड़ित से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय कारोबारियों में रोष में है। कुछ माह पहले खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एसपीजी जवान के घर में भी हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे स्थानीय कारोबारियों में रोष में है। वरीय अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की है।
