PATNA : मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर जलजमाव की स्थिति का लिया जायजा
- संपतचक के किसी भी वार्ड में बरसात में जल जमाव के नए होगी समस्या : चेयरमैन
पटना,फुलवारीशरीफ। बुधवार को संपतचक नगर परिषद के मुख्य पार्षद अमित कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार नगर परिषद संपतचक क्षेत्र बेहतर साफ-सफाई रखने एवं जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर विभिन्न वार्डो में घूम-घूम कर बरसात से पहले होने वाले नाला सफाई एवं पाइन उड़ाही का जायजा लिया। वही इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी को जलजमाव वाले सभी जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा घुमाया गया। मुख्य पार्षद अमित कुमार ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि इस बार बरसात के मौसम में उन्हें जलजमाव का सामना करना नही पड़ेगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि जिस इलाके में समस्या है नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं उनसे आकर संपर्क करें और अपने इलाके में जन समस्याओं का जल्द समाधान कराए। वही कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सफाई मजदूरों को नालों की पूरी सिल्ट निकालने और अच्छे से साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार नगर परिषद के द्वारा साफ-सफाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। वही इसके अलावा जिन इलाकों में सफाई मजदूर कार्य में कोताही करते नजर आ रहे हैं इसकी शिकायत नगर परिषद कार्यालय में आकर करें।


