November 18, 2025

जक्कनपुर में बच्चे के गले से छीना लॉकेट,  छोटू नाम का युवक गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में तीन साल के बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीना लिया गया। पुलिस ने इस मामले में बच्चे से लॉकेट छीनने वाला और लॉकेट खरीदने वाला दुकानदार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने लॉकट को भी बरामद कर लिया है। राजधानी में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 24 जुलाई की रात लगभग 8 बजे जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के समीप 3 वर्षीय बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काटकर फरार हो गया था। इस मामले की लिखित शिकायत जककनपुर थाना में दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताते चले की घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे को पुलिस ने खंगाला तो बदमाशों की तस्वीर सामने आई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में छोटू नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी ब्लू कलर की स्कूटी को भी बरमाद किया है। बताते चले की पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में पकड़ में आये छोटू कुमार ने फुलवारी के कृष अलंकार ज्वेलरी दुकानदार सुमित कुमार का पता बताया। बदमाश ने सुमित से यह लॉकेट बेचा था। जानकारी के मुताबिक जककनपुर पुलिस ने बच्चे से छीने गये लॉकेट बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में लॉकेट छीनने वाला और लॉकेट खरीदने वाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।

You may have missed