लॉक डाउन के दौरान गृह मंत्रालय ने मत्स्यपालन तथा कृषि उद्योग के संचालन के कार्यों को दी रियायत,बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि
नई दिल्ली।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की तिथि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है।हालांकि आजकल में ही राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बढ़ाए जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री तथा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस मुद्दे पर बैठक भी हुई है। संभवत आज से कल तक राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के तिथि विस्तार की खबर भी सामने आ जाए।इसी बीच गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान कुछ कामों में छूट देने का फैसला किया है।गृह मंत्रालय ने मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को लॉकडाउन के दौरान काम करने की रियायत दे दी है। फसलों की कटाई, सेल्स और मार्केटिंग, कोल्ड चेन, पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग को भी लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है।

इसके साथ ही यहा आदेश दिया गया है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और हाइजीन प्रैक्टिस का विशेष ध्यान रखा जाए।आदेश में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।बता दें कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी सभी राज्य के सीएम के साथ बैठक कर रहे हैं। इस दौरान लॉकडाउन आगे करने या खत्म करने पर फैसला लिया जा सकता है।

