लॉक डाउन के आफ्टर इफैक्ट्स- भागलपुर में कारोबारी ने कर ली आत्महत्या,कर्जा तथा बंद कारोबार से था परेशान

भागलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के आफ्टर इफेक्ट्स अब एक-एक कर सामने आ रहे हैं।लॉकडाउन में हुए नुकसान से तंगो-तबाह कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह लॉक डॉन के दौरान बंद रहे कारोबार के कारण उपजे हालात से बेहद परेशान था।यह घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक मोहल्ला की है। आत्महत्या करने वाले कारोबारी का नाम रुपेश शाह बताया जाता है। इस संबंध में मृतक कारोबारी की पत्नी ने बताया कि गत रात्रि कारोबारी रूपेश साह अपने परिवार वालों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चलेगा।पत्नी ने बताया की जब रात में जगी तो देखा कि वह बिस्तर पर नहीं है।दूसरे कमरे में देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों के माध्यमिक चित्रकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो शव को नीचे उतारा।

घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि रूपेश की ई-रिक्शा और पार्ट्स की दुकान थी।दुकान लॉकडाउन से पहले ठीक चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन में दुकान बंद होने के बाद स्थिति खराब होने लगी। कारोबारी को इस बीच काफी कर्जा हो गया तथा परिवार चलाना और बच्चों की पढ़ाई की चिंता सताने लगी। जिससे परेशान होकर उसने ऐसा बड़ा कदम उठा लिया।

You may have missed