लोजपा (रा) नेता को बेवजह परेशान करना बंद करे राज्य सरकार : राजू तिवारी

पटना। लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने राज्य सरकार पर लोजपा नेताओं को अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र की आए दिन हत्या हो रही है। मौजूदा सरकार राज्य कर्मियों और उनसे जुड़े नेताओं को प्रशासन का भय दिखाकर उनकी जुबान बंद करने का निरंतर अलोकतांत्रिक कार्य कर रही है। ज्ञातव्य है कि विगत 2 अक्टूबर से प्रदेश में जीविका दीदी के 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका कैडर संघ के तत्वावधान में विगत चंपारण से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई। जिसमें जीविका दीदीयों के सेवा संबंधी वाजिब मांगों को लेकर शांतिपूर्ण यात्रा की जा रही थी। जिससे घबराकर राज्य सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए बेवजह पुलिस प्रशासन द्वारा लोजपा नेता अचुत्यानंद सिंह के आवास पर पहुंच उनके परिजनों को अनावश्यक प्रताड़ित कर रही है और प्रशासन द्वारा तरह-तरह की धमकियां दी जा रही है, जो बेहद अलोकतांत्रिक है। तिवारी ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि सिंह के घर जाकर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करना बिल्कुल नयायसंगत नहीं है। जिसे अभिलंब रोका जाए। तिवारी ने उनके परिजनों को धमकाने की घटना को तानाशाही बताया है। तिवारी ने तमाम ऐसे प्रशासनिक और सरकारी षड्यंत्र को अविलंब रोकने की राज्य सरकार को चेतावनी दी है अन्यथा पार्टी को मजबूरन ऐसे तानाशाही रवैया के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।
