लोजपा (रा) की टीम ने धनरूआ में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सरकार से की 20 लाख मुआवजे की मांग
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री आदरणीय चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान के नेतृत्व मे गठित टीम पटना के धनरूआ प्रखंड के जियाउद्दीन चक पहुंचा जहां पिछले दो दिनों पहले धर्मवीर पासवान को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी पार्टी के द्वारा गठित टीम में संजय पासवान प्रदेश प्रधान महासचिव पीयूष पासवान प्रदेश संगठन मंत्री राजीव कुमार पासवान प्रदेश मीडिया प्रभारी एससी एसटी प्रकोष्ठ राजीव रंजन पुजारी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लिया उसके उपरांत स्थानीय प्रशासन से बात कर सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा का मांग की। पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा की मांग किया।


