LJP (R) का राजभवन मार्च मंगलवार को, कार्यकर्त्ता पहुंचे पटना, चिराग ने किया विचार विमर्श

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से बिहार सरकार की कुनीति एवं कुशासन के खिलाफ बिहार बचाओ राजभवन मार्च का आयोजन मंगलवार को होगा। मार्च का नेतृत्व पार्टी सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान करेंगे। वहीं इसमें शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता पटना पहुंच गए हैं। राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं पार्टी का झंडा लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर विभिन्न जिलों में पार्टी नेताओं द्वारा इस आयोजन में बड़ी भागीदारी के लिए लगातार सघन अभियान भी चलाया गया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि बिहार बचाओ राजभवन मार्च चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से शुरू होकर राजभवन तक किया जायेगा। इसके बाद पार्टी की ओर से राज्यपाल को प्रदेश की कुव्यवस्था से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। पार्टी अपने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग राज्यपाल से करेगी। उक्त मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी तथा प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेता एवं बड़ी संख्या में जिलों के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इस बीच राजभवन मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चिराग पासवान ससोमवार को राजू तिवारी तथा संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं के साथ जेपी गोलंबर गए। वहीं इस आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श भी किया।

You may have missed