बिहार में 28 सीटों पर एलजेपीआर की तैयारी, सोशल मीडिया पर खास फोकस, हाईटेक वॉर रूम गठित

पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने इस बार सिर्फ दलित वोट बैंक तक सीमित रहने की बजाय हर वर्ग और समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की योजना तैयार की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में चुनावी रणनीति को लेकर कई स्तरों पर काम चल रहा है।
सोशल मीडिया पर विशेष फोकस
इस बार लोजपा (रामविलास) ने चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में हाईटेक वॉर रूम तैयार किया गया है। इस वॉर रूम में दो दर्जन से अधिक प्रोफेशनल्स को नियुक्त किया गया है, जो लैपटॉप और स्मार्टफोन से लैस होकर पार्टी की योजनाओं, नीतियों और चिराग पासवान की गतिविधियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया विंग के माध्यम से पार्टी अपने हर नेता और कार्यकर्ता को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ रही है ताकि बूथ स्तर तक सीधा संवाद बना रहे।
‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर जोर
चिराग पासवान का नारा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ इस चुनाव में पार्टी की पहचान बनने जा रहा है। वॉर रूम से इस विचारधारा का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, मीडिया और जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। वॉर रूम में विरोधियों को जवाब देने और पार्टी के पक्ष को प्रभावी ढंग से रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है। पार्टी चिराग पासवान की छवि को सिर्फ दलित नेता की जगह युवाओं के पसंदीदा और सबको जोड़ने वाले नेता के रूप में पेश कर रही है।
243 सीटों पर दावा, 50 सीटों पर मजबूत पकड़
हालांकि लोजपा (रामविलास) एनडीए की साझीदार के तौर पर राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर तैयारी का दावा कर रही है, लेकिन करीब 50 सीटों पर बूथ स्तर तक संगठन की मजबूत पकड़ बताई जा रही है। पार्टी ने इन सीटों को चिह्नित कर वहां बूथ स्तर पर समितियां, जिला समन्वयक और प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इन सीटों पर हर जाति और समुदाय तक पहुंचने के लिए लगातार बैठकें और सर्वे कराए जा रहे हैं।
चिराग पासवान की रैलियों से दिखा दमखम
बिहार के अलग-अलग प्रमंडलों में चिराग पासवान की सभाओं का आयोजन कर पार्टी माहौल बनाने में जुटी है। हाल ही में भोजपुर, राजगीर और छपरा में हुई रैलियों में चिराग पासवान ने बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित किया। अब आगामी 19 तारीख को मुंगेर में भी विशाल रैली आयोजित की जाएगी। पार्टी का दावा है कि चिराग की सभाओं में सभी वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं, जिससे यह साफ है कि पार्टी दलित वोट बैंक के दायरे से बाहर निकलकर व्यापक जनसमर्थन जुटाने में सफल हो रही है।
बूथ स्तर तक सर्वे और संगठन विस्तार
पार्टी ने बूथ स्तर तक सर्वे कर यह पता लगाने का काम शुरू किया है कि किस इलाके में किस समुदाय का कितना प्रभाव है और वहां पार्टी की स्थिति क्या है। इसके आधार पर वहां संगठन विस्तार और प्रचार अभियान को और तेज किया जा रहा है। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर हर बूथ पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया मजबूत समन्वय
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि सभी सीटों पर मजबूत तैयारी की जा रही है। हर सीट पर प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है ताकि जमीनी स्तर पर कोई समन्वय की कमी न हो। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जा रहा है। पार्टी का मकसद है कि हर वर्ग और समुदाय तक ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का संदेश पहुंचे। इस तरह देखा जाए तो लोजपा (रामविलास) ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है। पार्टी तकनीक, जमीनी नेटवर्क और चिराग पासवान की छवि को हथियार बनाकर बिहार चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के प्रयास में जुटी है।
