PATNA : LJP(R) ने धनरुआ में एक दलित युवक की पुलिस पिटाई से हुई मौत पर जतायी नाराजगी
पटना। लोजपा (रामविलास) ने पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के साण्डा गांव में पुलिस की पिटाई से एक दलित युवक की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने इस घटना के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इस अमानवीय घटना का संज्ञान तक नहीं लिया यह दलितों के प्रति उनके असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुपम पासवान ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश एससी/एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष परशुराम पासवान के नेतृत्व में जांच टीम उक्त गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मिली। इन लोगों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मृतक अशोक कुमार की पत्नी की फ़ोन से बात करायी। उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे इंसाफ दिलाने का आग्रह किया। राष्ट्रीयध्यक्ष ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

जांच टीम के नेतृत्वकर्ता परशुराम पासवान ने बताया कि बेकसूर अशोक माझी को पुलिस घर से उठाकर ले गयी तथा हाजत में उनकी बेरहमी से पिटाई की गयी। इतना ही नहीं उन्हें छोड़ने की ऐवज में उस गरीब परिवार से पुलिस ने एक हजार रुपये रिश्वत भी ली फिर भी उन्हें नहीं छोड़ी। दूसरी ओर पुलिस की गुमराह करनेवाली सूचना से परिवार इधर-उधर भटकता रहा। अंत में जब ग्रामीणों नें पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तब अशोक मांझी का शव उनके परिजनों को दिया गया। परशुराम पासवान ने पार्टी की ओर से सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं बतौर मुआवजा 25 लाख रुपये शीघ्र उपलब्ध कराए।

