November 17, 2025

LJP जल्द एकजुट होकर आयेगी सामने : कल्लू

पटना। लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जिस तरीके से लोजपा में बड़ी टूट की खबर आ रही है, वह लोजपा के दुश्मनों द्वारा पटकथित एक सिनेमा है, जो बहुत जल्द ठीक हो जायेगा और लोजपा बहुत जल्द पहले की तरह एकजुट होकर बिहार के जनता के हित के लिए काम करेगी। जो भी गलतफहमियां लोगों के भीतर भरी गई है, उसे बहुत जल्द सुलझने का काम शुरू हो चुका है और पुन: लोजपा की पूरी टीम देश के सामने एक साथ खड़ी मिलेगी।

You may have missed