September 13, 2025

LJP MP वीणा देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक: बाल बाल बची वीणा देवी, सिर में लगी चोट

बाढ़ (अखिलेश्वर सिंहा)। अथमलगोला स्‍टेशन पर रविवार की सुबह लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से मुंगेर की सांसद वीणा देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। वहां एक पैसेंजर की करतूत के कारण सांसद ट्रेन से टकराने से बाल बाल बचीं। घटना में सांसद को सिर में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सांसद वीणा देवी ने 63221 मोकामा-पटना मेमू ट्रेन को अथमलगोला में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अथमलगोला में इस ट्रेन का ठहराव रविवार से ही शुरू हुआ है। सांसद व उनके समर्थक हरी झंडी दिखाते वक्‍त वीणा देवी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे कि इसी दौरान ट्रेन में सवार किसी पैसेंजर ने झंडा पकड़कर खींच दिया। इस दौरान सांसद झंडा के साथ ट्रेन की ओर खिंच गईं। झंडे की लकड़ी से उनके सिर पर चोट लग गई।
घटना ने सुरक्षा प्रबंध की पोल खोल दी। हरी झंडी दिखाते समय सांसद भी ट्रेन के काफी निकट पहुंच गईं, जिस कारण पैसेंजर चलती ट्रेन से झंडा पकड़ने में सफल रहा। बाद में वह भागने में भी सफल रहा। मौके पर सीनियर डीसीएम एवं अन्य बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

You may have missed