January 27, 2026

PATNA : गौरीचक थाना पुलिस पर शराब तस्करों ने किया हमला, थाना प्रभारी जख्मी, तीन गिरफ्तार

* पुलिस ने शराब तस्कर को पत्नी और बेटे के साथ किया गिरफ्तार
* देसी-विदेशी शराब के साथ गांजा भी हुआ बरामद


फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना पुलिस पर इन दिनों आफत आ गई है। 2 जनवरी को दोपहर में वाहन जांच के दौरान कुछ बदमाश लड़कों ने थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था, इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी। वहीं गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे शुक्रवार की रात शराब तस्करों के हमले में जख्मी हो गए। शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें थानाध्यक्ष जख्मी हो गये। हालांकि जख्मी होने के बावजूद थानाध्यक्ष ने शराब तस्करों की घेराबंदी कर ली और पुलिस बल के सहयोग से शराब तस्कर के घर छापामारी कर देशी-विदेशी शराब के साथ गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने शराब तस्कर, उसकी पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया।


बताया जाता है कि गौरीचक बाजार में बादशाह का गुमटी नुमा दुकान है। इसी दुकान की आड़ में शराब और गांजा बेचता था। गौरीचक थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरीचक में सुरेंद्र यादव और बादशाह शराब और गांजा की सप्लाई करता है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद उसके घर छापेमारी की थी। पुलिस को देख बादशाह और उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पत्थर आकर उनके सिर पर लगा। पुलिस टीम ने सुरेंद्र यादव उर्फ बादशाह, उसकी पत्नी और बड़ा बेटा राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को उसके घर से 110 लीटर देसी महुआ शराब, 11 लीटर अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल ब्रांडेड और डेढ़ सौ ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है।

You may have missed