बक्सर में शराब तस्करी करने वाले पिता-पुत्र का फर्दाफाश, पिता गिरफ्तार, पुत्र फरार

बक्सर, बिहार। बक्सर के डुमरांव के थाना क्षेत्र के कसियां गांव के समीप से बुधवार को पुलिस ने देसी शराब के साथ तस्कर पिता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका पुत्र भाग निकलने में सफल रहा। गिरफ्तारी के बाद एएलटीएफ की टीम ने तस्कर के घर में छापेमारी की। लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डुमरांव पुलिस को सूचना मिली कि देसी शराब की बिक्री कर पिता-पुत्र बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे हैं।

वही सूचना मिलते ही एएलटीएफ के राजू ठाकुर के साथ पुलिस ने मठिला कसियां पथ पर जा़च शुरु किया। इसबीच मठिला की ओर से बाइक सवार पिता-पुत्र कसियां की ओर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक छोडकर भागने लगे। इसबीच पुलिस ने खदेडकर कसियां गांव निवासी तस्कर मनोज सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका पुत्र पंकज सिंह कुशवाहा भाग निकलने में सफल रहा।