हाजीपुर के प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से शराब हुई बरामद, 7 लोग हुए गिरफ्तार
बिहार। हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। यह खबर फतुहा बायपास की है। फतुहा पुलिस ने राघोपुर प्रखंड के सैदाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता नविन राय के पुत्र बबलू यादव ही नहीं बल्कि अन्य 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी पर राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा था। लोडेड दो पिकअप और एक अल्टो कार को हिरासत में लिया गया है। दरअसल, जब्त किए गए चार शराब कारोबारी झारखंड धनबाद और तीन राघोपुर जेटली पटना के निवासी है। पुलिस द्वारा टमाटर से लदे वैन में छुपा कर लोड 228 कार्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से वाहन समेत शराब कारोबारी की भी गिरफ्तारी किया है।

वही फतुहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पटना मध निषेध टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में फतुहा फोर लाइन बाईपास से 2 पिकअप वैन पर लोड 228 कार्टन विदेशी शराब समेत सात कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा के स्कॉर्पियो एक अल्टो कार जब्त किया गया। राघोपुर प्रखंड प्रमुख जगन्नाथ सैदाबाद पंचायत के रहने वाले हैं। वहीं जब्त किए गए शराब कारोबारी बबलू यादव सैदाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन राय के बेटे हैं। बबलू यादव प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगाकर इस तरह के कई अवैध कार्य करता है जिसमें शराब का कारोबार भी शामिल है।

