मुजफ्फरपुर में कार से 8 कार्टन शराब बरामद, डिवाडर से टकराने के बाद कार छोड़ भागा तस्कर

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में एक कार सवार पुलिस को देखकर दरभंगा की ओर लेक भागने लगा। हालांकि, कार अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच में मौजूद डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दे की मौके से कार सवार सड़क की दूसरी ओर निकल गया और भाग निकला। वही जब पुलिस ने कार की जांच की तो कार से शराब बरामद हुई है। वही यह पूरी घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी इलाके की है। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। वही इस मामले में बेनीबाद पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी की कार से शराब की खेप दरभंगा की ले जाई जा रही है। उसके भीतर करीब 8 कार्टन शराब लोड थी। शराब अलग-अलग ब्रांड की है। वही यह पूरी खेप यूपी में बनाई गई है। वही कार के नंबर के आधार पर धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। नंबर को DTO कार्यालय में भेजनी की कवायद की जा रही है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके। फिलहाल, थाने मामला दर्ज कर लिया गया है।
