नवादा में शराबबंदी कानून की खुली पोल, ऑटो से 40 कार्टन शराब बरामद, धंधेबाज फरार

सोहसराय। नालंदा जिले के सोहसराय में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही मद्य निषेध इकाई बिहार पुलिस पटना की विशेष टीम ने इसी से जुड़े प्रकरण में सोमवार की शाम नारदीगंज थाना क्षेत्र के चौरमा (दोहड़ा) मुसहरी के समीप से एक ऑटो से नकली स्प्रिट से तैयार 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इंटेलिजेंस इनपुट पर टीम ने मुसहरी के समीप खड़ी ऑटो को जब्त कर लिया। ऑटो के ऊपर खाली कार्टन रखा हुआ था। कार्टन को हटाने पर उसके नीचे से विदेशी शराब की भरी हुई 40 कार्टन शराब बरामद की गयी। इनमें इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग और मैकडॉवल ब्रांड के शराब शामिल हैं। कुल 936 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। जिसकी मात्रा करीब 360 लीटर आंकी गयी है।

आशंका है कि ऑटो ड्राइवर और धंधेबाज पुलिस टीम को देखकर भाग निकले। ऑटो समेत शराब नारदीगंज थाना की पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया। मद्य निषेध टीम का नेतृत्व पटना इकाई के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। जबकि टीम में एसआई विकास कुमार, कांस्टेबल अब्दुल कलाम और मुकेश कुमार पासवान शामिल थे। सोहसराय में 16 से 17 जनवरी के बीच जहरीली शराब से हुई 14 लोगों की मौत मामले में मद्य निषेध इकाई की टीम स्प्रिट से नकली शराब बनाने वाली टीम को फॉलो कर रही थी। इसी बीच इनपुट मिला कि नकली स्प्रिट से तैयार शराब की आपूर्ति नारदीगंज में की जाने वाली है। इसी सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। शराब तो पकड़ ली गयी, परंतु धंधेबाज हाथ नहीं लगे। मद्य निषेध टीम का दावा है कि इसी स्पिरिट से सोहसराय में जानलेवा शराब तैयार हुई थी।

You may have missed