December 17, 2025

PATNA : पटनासिटी में 93 लीटर बियर और 15 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 शराब माफिया गिरफ्तार

पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। वही इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले का शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। वही इसपर रोकथाम की ज़िम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है। वही इसी कड़ी में पटनासिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस ने सदर गली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 93 लीटर बियर और 15.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही साथ ही पुलिस ने 2 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। वही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान संजय कुमार और मोहित कुमार के रूप में किया है। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सदर गली इलाके में गणेश नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहकर संजय कुमार शराब का कारोबार कर रहा था। वही पुलिस ने बताया की पूर्व में भी संजय कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। वही पहले भी कई मामलों में वे जेल जा चुके हैं। वही फिलहाल पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

You may have missed