November 20, 2025

छपरा में जदयू नेता के घर से शराब मिलने से हडकंप, बोले- मुझे फंसाया गया, सरकार इसकी जांच करें

छपरा। बिहार के जिस छपरा में 4 दिन पहले जहरीली शराब से 72 लोगों की मौत हो गई। उसी छपरा में मंगलवार रात जदयू नेता के मकान से शराब बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया। ये छापेमारी मढौरा थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित जदयू नेता कामेश्वर सिंह के आवास पर की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से ये छापेमारी की। जहां मकान से अंग्रेजी और देसी शराब, 60 पीस फ्रूटी, 750ml शराब की तीन बोतल और 2 लीटर देसी शराब के पाउच बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में मकान में मौजूद किरायेदार की पत्नी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। महिला के विषय में पुलिस ने बताया कि महिला किरायेदार की पत्नी है। जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। वहीं, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद जदयू नेता कामेश्वर सिंह चिंता में दिखे। उन्होंने बताया कि हमें फंसाने के लिए साजिश रची गई है। हमें और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही। उन्होंने कहा कि हम इस मकान से 32 साल पहले चले गए थे। तब से अभी तक हम यहां आए ही नहीं हैं। तो शराब मिलना में मेरा हाथ होने की बातें कहीं है ही नहीं। हां, यह सही बात है कि मकान मेरा ही है। जो टूटा फूटा है और वहीं से शराब बरामद की गई है। उस मकान में शराब किसने रखी, क्यों रखी है। हम सरकार से भी इसकी जांच की मांग करते हैं। इधर, जदयू नेता कामेश्वर सिंह के मकान में छापेमारी मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मंगलवार रात छापेमारी हुई। छापेमारी में शराब के साथ एक महिला को हिरासत में लिया गया।

You may have missed