PATNA : लोहानीपुर में अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़; मकान में चल रहा था नकली शराब बनाने की दुकान, 2 लोगों गिरफ्तार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। वही इसके बावजूद राज्य में खुलियम शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। परन्तु इस पर रोकथम लगाने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जाती है। वही इसी कड़ी में राजधानी पटना के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री भंडाफोड़ किया है। वही इस कारवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में अबैध नकली शराब बनाने के फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में नकली विदेशी ब्रांडेड शराब की खेप भी पुलिस ने बरामद किया है। वही मिली जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके के भूषण गली के एक मकान में पुलिस ने छापेमारी की। जहाँ यह सफलता हाथ लगी है। वही बताया जा रहा है की फैकट्री का संचालक हैदराबाद से शराब बनाने की ट्रेनिंग लेकर आया है। पटना में पिछले कई दिनों से वह कारोबार में जुटा था। पुलिस आगे की पड़ताल में जुट गयी है।

About Post Author

You may have missed