PATNA : निगरानी ने लाइनमैन को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

फतुहा। सोमवार को विद्युत विभाग के अवर प्रमंडल कार्यालय में कर्मियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब निगरानी विभाग की टीम ने कार्यालय में पहुंचकर एक सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। दबोचे गये सहायक सुबोध कुमार है, जो दरअसल लाइनमैन के पद पर तैनात है, लेकिन कार्यालय में सहायक का काम करता था। निगरानी विभाग की टीम ने सहायक सुबोध कुमार को अपने साथ लेकर पटना चली गयी।
बताया जाता है कि दनियावां प्रक्षेत्र में किसी उपभोक्ता से विद्युत कनेक्शन देने के एवज 15 हजार रुपए की मांग की थी। सोमवार को उपभोक्ता के द्वारा कार्यालय में ही पैसे देने की तिथि मुकर्रर की गयी थी। जैसे ही उपभोक्ता ने आरोपी सहायक को पैसे की भुगतान की तो पहले से पहुंचे निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

You may have missed