November 16, 2025

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से 10वीं के परिणाम के सारणीकरण की तिथियों को स्थगित करने का अनुरोध

  • प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

फुलवारी शरीफ/पटना। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परिपत्र के संदर्भ में अवगत कराते हुए कहा कि दिनांक 1 मई, 2021 को सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परिणामों के लिए अंकों के सारणीकरण का आदेश पारित किया था परंतु कोविड-19 द्वारा उत्पन्न मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने एचआरडी मिनिस्ट्री से आग्रह किया है कि सारणीकरण की तिथियों को आगे बढ़ाने का आदेश पारित किया जाए।
श्री अहमद ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में सभी भली-भांति अवगत हैं, जिसके परिणाम स्वरूप अधिकांश सभी स्थानों और राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है एवं कई स्कूलों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों की जाने भी जा चुकी है। इतना ही नहीं, अनेकों ने अपने परिजनों के जीवन को खो दिया है, जिसके बाद तत्काल हिम्मत जुटाना और काम पर लौटना काफी कठिन है। ऐसे संवेदनशील एवं कठिन परिस्थिति को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से वाइज डिसीजन लेते हुए सारणीकरण की तिथि को आगे बढ़ाने का आदेश पारित करने का आग्रह किया है।

You may have missed