November 17, 2025

तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- 20 साल में काम तो कुछ किए नहीं, खाली पलटी मारते रह गए

पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बजट सत्र से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर मुख्यमंत्री पर तंज कसा। तेजस्वी ने लिखा, “काम-धाम से कोई मतलब है जी? जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है।” इसके साथ ही उन्होंने एक मीम भी साझा किया जिसमें लिखा है, अरे सर, चुनाव आ रहा है। 20 साल से कुछ किया नहीं, खाली पलटी मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे?”
बजट को लेकर तेजस्वी की मांगें
रविवार को पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का यह आखिरी बजट है। मेरी योजनाओं की कॉपी कर लीजिए, लेकिन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा करिए।” उन्होंने सरकार से महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं को लागू करने की मांग की। इसके अलावा, तेजस्वी ने बिहार में महंगी बिजली की समस्या को उठाते हुए कहा कि सरकार को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने किसानों को भी मुफ्त बिजली देने की मांग की। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव रखा।
सरकार की आलोचना
तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।” उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाउस और सदन कैसे चल रहा है, यह सब देख रहे हैं।” उन्होंने 4 मार्च को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सरकार की पोल खोलने” की बात कही।
पीएम मोदी पर टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, प्रधानमंत्री जी, जितनी बार बिहार आना है, आइए। 365 दिन मखाना खाइए, सत्तू घोलकर पीजिए, कोई दिक्कत नहीं। अगर सत्तू बनाना नहीं आता तो मेरे पिता लालू यादव सिखा देंगे। उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली पर भी निशाना साधते हुए कहा, मैं 36 साल का हूं, 75 साल का नहीं। मैं जुमलेबाजी नहीं करूंगा, जो कहूंगा वह करके दिखाऊंगा। तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को “पलटीमार मुख्यमंत्री” करार देते हुए कहा कि पिछले 20 साल में उन्होंने कोई ठोस काम नहीं किया। बजट से पहले उन्होंने सरकार से कई लोकलुभावन घोषणाएं करने की मांग रखी, खासतौर पर महिलाओं और किसानों के लिए। साथ ही, उन्होंने अपने आगामी विधानसभा भाषण में सरकार की कमजोरियों को उजागर करने का ऐलान किया है।

You may have missed