December 4, 2025

भारत बंद को सफल बनाने को पटना की सड़कों पर उतरा वाम दल, पटना विश्वविद्यालय गेट से कारगिल चौक तक किया मार्च

पटना। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को वाम संगठनों की ओर से भारत बंद का बुलाया गया है। इसके समर्थन में वाम संगठन से जुड़े छात्रों ने सोमवार को पटना विश्वविद्यालय गेट से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। कारगिल चौक पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद सुरक्षा बलों ने आक्रोश मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया है। ऐसे में इस दौरान वाम संगठनों के प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच काफी तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे प्रशासन द्वारा कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत बंद को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है। गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। संवेदनशील स्थानों पर खास नजर रखने और उपद्रवियों के खिलाफ कठोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कई जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। हालांकि बंद का बिहार में बहुत अधिक असर नहीं दिख रहा है। दुकानें जरूर बंद हैं लेकिन सड़कों पर लोगों का आना-जाना जारी है।

You may have missed