September 15, 2025

ललन सिंह के नेतृत्व में JDU कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार बढ़ा : रंजीत झा

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने बयान जारी कर कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी, ललन सिंह के स्वागत में जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह दिखा वह अभूतपूर्व है और पूरे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार प्रवाहित हुआ है।
श्री झा ने कहा कि उनके नेतृत्व में हम सभी साथी पूरे जोश के साथ संगठन को मजबूत करने के काम में नए जोश एवं उत्साह के साथ लगेंगे तथा विगत 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसे लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि ललन सिंह के पास कई दशकों का समृद्ध अनुभव होने के साथ लंबे संसदीय जीवन का अनुभव भी है। इसका उपयोग वह दल को आगे बढ़ाने और देश भर में जदयू का विस्तार करने में करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में मुखर वक्ता के तौर पर पहचान बनाने वाले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमेशा जदयू को मजबूत करने का काम किया है। उनके नेतृत्व में पार्टी और आगे बढ़ेगी तथा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढेगा।

You may have missed