October 28, 2025

पटना में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने नन्हे हाथों से खुद से सीखा दीप बनाना

पटना,(अजीत)। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारीशरीफ में सोशल एक्टिविस्ट रोहित कुमार द्वारा बच्चों में दीया मेकिंग प्रतियोगिता करवाया गया। खुद से दीपावली के दीए बनाने के कार्यक्रम में बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोहित कुमार के मार्गदर्शन में काफी आसानी से छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने नन्हे नन्हे हाथों से दीपावली का दीप बनाया। शिक्षिका नीतू शाही ने बताया की सभी बच्चें एक से बढ़ कर एक दीया मेकिंग किए। उनके हुनर को देख उनकी हौसला अफजाई की गई। इस तरह से प्रतियोगिता करवाने से बच्चों में कुछ नया करने और उनकी प्रतिभा में लिखा रहता है। इतना ही नहीं बच्चों का मानसिक और सोने की शक्ति में भी काफी विकास होती है। उन्होंने बताया की दीया मेकिंग प्रतियोगिता की छोटी सी कोशिश को देख दूसरे विद्यालय के बच्चों को भी प्रेरित करना उद्देश्य है। रोहित कुमार ने बताया कि शिक्षिका नीतू शाही हमेशा अपने विद्यालय को नए-नए फाउंडेशन से जोड़ती रहती है जिससे विद्यालय में काफी विकास होता रहता है। इतना ही नहीं ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को भी जरूरत की सामान मिलती रहती है। नीतू मैम हमेशा अपने विद्यालय के लिए कुछ नया करती रहती है। इनसे काफी लोगों ने सीखा है और इनसे प्रेरणा लेकर दूसरे जगह पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन किए जाते हैं।

You may have missed