September 16, 2025

बिहार में कल से होगी विधान समितियों की बैठक, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया फैसला, कही ये बात

पटना। बिहार में 9 जून से विधानसभा समितियों की बैठक होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विभिन्न समिति के सभापतियों के साथ वर्चुअल बैठक के बाद यह फैसला लिया। बैठक में समितियों के सभापति ने बैठक कराने पर अपनी सहमति दी। इसके पहले उन्होंने कोरोना से उत्पन्न हुई स्थितियों की समीक्षा भी की।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक दिन में अधिकतम आठ समितियों की बैठक होगी। यह एक निश्चित अंतराल के बाद होगी जिससे एक ही समय में भीड़-भाड़ की स्थिति न आए। बैठकों में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होगा। उन्होंने बैठक से पहले सभापतियों के कक्ष को पूरी तरह से सैनेटाइज करने का भी निर्देश दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में जरूर आया है लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी और उससे कहीं ज्यादा है। हमें अपने दायित्व को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए निभाना होगा, ताकि जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर सकें और अपनी विधायिका संबंधी जिम्मेवारियों को भी पूरा कर सकें।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण काफी समय से समितियों की बैठक लंबित हैं। कोरोना के कारण अभी हमें सतर्क-सावधान और जागरूक रहना होगा। वर्चुअल बैठक में विधानसभा समितियों के सभापतिगण जीतनराम मांझी, हरिनारायण सिंह, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, रामप्रवेश राय, अजीत शर्मा, कृष्ण कुमार ऋषि, विनोद नारायण झा, सुदामा प्रसाद, चंद्रहास चौपाल, शमीम अहमद, शशिभूषण हजारी और अफाक आलम के अलावा विधानसभा के प्रभारी सचिव भूदेव राय मौजूद थे।

 

You may have missed