सिविल कोर्ट ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट में झुलसे तीसरे वकील की हालत नाजुक, दो लोगों की हो चुकी है मौत

पटना। सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट में झुलसे तीसरे पीड़ित सीनियर अधिवक्ता हरी लाल गुप्ता की स्थिति गंभीर है। गंभीर अवस्था में उन्हें पीएमसीएच भर्ती कराया गया था। लेकिन परिजनों ने बेहतर सुविधा और मेडिकल व्यवस्था के लिए पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हरी नारायण गुप्ता लोहानीपुर पटना के रहने वाले हैं और पटना सिविल कोर्ट के सीनियर अधिवक्ताओं में शामिल हैं। हरी बाबू के नाम से अधिवक्ताओं के बीच प्रसिद्ध हैं। शुक्रवार की शाम अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार को वापस ले लिया था। शनिवार से न्यायिक काम काज में पूर्व की तरह सहयोग करने का फैसला लिया था। लेकिन आज एकबार फिर से अधिवक्ताओं ने आम सभा बुला ली है। इस पूरी घटना में अब तक दो लोगों अधिवक्ता दिवेंद प्रसाद सिंह, प्रकाश कुमार की मौत हो चुकी है। जबकि तीसरे पीड़ित अधिवक्ता हरी लाल गुप्ता की स्थिति गंभीर है। मुंशी रवि रंजन कुमार उर्फ बिट्टू का भी पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About Post Author

You may have missed