नीतीश राज में कानून-व्यवस्था चौपट, शराब-बालू माफिया की फंडिंग से चल रही महागठबंधन सरकार : सुशील मोदी

पटना। बिहार में अपराध सातवें आसमान पर है। अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। वही इसी कड़ी में बीते दिनों अपराधियों ने पत्रकार के घर में घुस कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही बिहार में की राजनीतिक बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। एक ओर BJP के द्वारा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की खत्मा की बात कर रही है तो वहीं JDU बार-बार लॉ एंड ऑर्डर बरकार होने का दावा कर रही है। वही इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के RJD से मिलाने के कारण राज्य में अपराधियों और माफिया तत्वों का दुस्साहस चरम पर है। यह सरकार गवाहों की भी रक्षा नहीं कर पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो सरकार शराब-बालू माफिया की पोलिटिकल फंडिंग से चल रही हो, वह उन पर कार्रवाई कर भी नहीं सकती। पिछले 3 दिनों के भीतर राज्य में रानीगंज (अररिया) के पत्रकार विमल यादव और बेगूसराय के रिटायर्ड टीचर जवाहर चौधरी सहित आधा दर्जन गवाहों की हत्या कर दी गई। पूर्णिया में जमीन के विवाद में गवाही देने जा रहे आदिवासियों के वाहन को टक्कर मारी गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। मोदी ने आगे कहा कि गया में बालू माफिया के लोगों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे SHO सहित 4 जवान जख्मी हुए। तुष्टीकरण वाली सरकार में पशु तस्करों का मन इतना बढ़ गया है कि इन लोगों ने समस्तीपुर में दरोगा की गोली मार कर हत्या कर दी। पूर्वी चम्पारण में ठेकेदार को गोलियों से भून दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था चौपट हो रही है, लेकिन सरकार के प्रवक्ता दुनिया भर के मनमाने आँकड़े पेश कर थथरोलॉजी कर रहे हैं। वहीं JDU के द्वारा बार-बार राज्य में कानून व्यवस्था के बेहतर होने और BJP को मणिपुर को देखने की सलाह दे रही है।
