भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्राम रक्षा दलों के सदस्यों पर लाठीचार्ज, कई मुद्दों पर दे रहे थे धरना

पटना। बीजेपी ऑफिस के बाहर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वेतनमान और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर सदस्य बीजेपी ऑफिस के बाहर धरना दे रहे थे। पुलिस ने धरना दे रहे ग्राम रक्षा दल को समझाया कि यहां धरना नहीं दे सकते। कई बार अपील करने के बाद जब सदस्य नहीं हटे। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वो उनसे भी भिड़ गए। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। करीब 500 की संख्या में ग्राम रक्षा दल के लोग पहुंचे थे। पुलिस ने सभी को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने को कहा है। लाठीचार्ज के बाद सभी प्रदर्शनकारी बीजेपी दफ्तर के पास से हट गए हैं। वे धीरे-धीरे पैदल ही गर्दनीबाग धरना स्थल की ओर जा रहे हैं। थानाध्यक्ष और अपर पुलिस अधीक्षक ग्राम रक्षा दल में स्थानीय लोगों को शामिल करते हैं। इन्हें पुलिस मित्र भी कहा जाता है। ये लोग पुलिस की मदद करने के लिए रखे जाते हैं। बिहार में रक्षा दल के सवा लाख सदस्य हैं। ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने बताया कि 2-4 रोज पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बात हुई थी। उन्होंने हमें भरोसा दिया था। आज हम उनसे मिलने के लिए बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें मेरे कई कर्मी घायल हो गए हैं। कुछ लोगों को पुलिस थाने भी ले गई है। ये बिल्कुल गलत किया गया है। हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से सिर्फ मिलने आए थे। हम लोगों की सिर्फ एक मांग है सरकार वेतनमान देना शुरू करें और नौकरी स्थाई की जाए। यह मांग हम लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। रक्षा दल का कहना है कि पंचायत के समस्त प्रतिनिधियों के तहत हम सभी सदस्य भी कार्य करते हैं। इसलिए उन्हें मानदेय, दैनिक भत्ता दिया जाए। बिहार चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी में प्राथमिकता, लाठी, टॉर्च और वर्दी दिया जाए। इसके साथ जीवन सुरक्षा और अन्य राज्य की तरह सारी सुविधाएं दी जाएं। रक्षा दल के सदस्य यह मांग काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पहले भी सीएम आवास और विधानसभा घेरने की कोशिश कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed