किशनगंज में मिली शराब की बड़ी खेप बरामद, कैपिटल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में मिली शराब, पुलिस की जांच शुरू

किशनगंज। बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है, लेकिन शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धंधेबाज शराब तस्करी को लेकर अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में खबर किशनगंज से है जहां रेलवे स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर 13247 में लावारिस अवस्था में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जांच के क्रम में लावारिस अवस्था में 40 पीस शराब की बोतलें मिली है। जिसमें कुल मिलाकर 750 मिली लीटर की बोतलें है और कुल 30 लीटर का शराब बरामद किया गया है।

वही बताया जा रहा हैं की इस दौरान लावारिस अवस्था में शराब की बरामदगी हुई है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही बताते चलें की बिहार में जहरीली शराब से मौत के राज्य सरकार की ओर से आनन फानन में कार्रवाई शुरू की गयी थी। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी। इसके देखते हुए कई जगहों पर छापेमारी अभियान की शुरुआत की गयी थी। इस दौरान कई जगहों पर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था।

You may have missed