जमीन कब्जाने को ले बख्तियारपुर में गरजी बंदूकें, एक की हत्या

बख्तियारपुर। जमीन पर कब्जा को लेकर पटना के बख्तियारपुर के फोरलेन टर्निंग स्थित एनएच 31 पर बंदूके गरजी। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया जाता है कि बख्तियारपुर के एनएच 31 फोरलेन टर्निंग के पास लिट्टी चोखा कॉर्नर नामक दुकान पर हथियारों से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी एवं दहशत फैल गई है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि चाय दुकान का मालिक और एक कर्मी घायल बताए जा रहे हैं। गोली लगने से घायल व्यक्तियों को उचित इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की टोह लेते हुए और पकङने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
