भूमि सुधार तथा राजस्व विभाग ने लांच किया शानदार पोर्टल, अब एक क्लिक से मिलेगी जमीन की सभी जानकारी

बिहार। बिहार में राज्य सरकार लगातार भूमि सुधार की दिशा में काम कर रही है। जानकारी के अनुसार बिहार में भूमि संबंधी सभी विवाद को खत्म करने के उद्देश्य से भूमि से जुड़ी सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को भूमि सुधार तथा राजस्व विभाग ने बिहार के लोगों को अपने पोर्टल की सौगात दी है। जानकारी के अनुसार इस पोर्टल का शुभारंभ विभागीय मंत्री रामसूरत राय ने लांच कर किया। बता दें कि इस पोर्टल पर बस एक क्लिक पर जमीन संबंधी सारी जानकारियां आपके मोबाइल लिया डेक्सटॉप पर उपलब्ध होगी जिसके बाद बिहार में भूमि विवाद से जुड़े मामले में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

जानिए क्या है यह पोर्टल और कैसे करेगा काम
बता दें कि भूमि सुधार तथा राजस्व विभाग ने बिहार के लोगों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अपना ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर आप (http://land.bihar.gov.in/Encumbrances/guestsearch.aspx?ReturnUrl=%2fencumbrances) पर लॉग इन कर कर जा सकते हैं। इस पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपको यहां से सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होंगी जैसे संबंधित जमीन किसके नाम से है। इस जमीन से लेकर कोई विवाद तो नहीं है और इससे पहले इस जमीन पर किसी बैंक के द्वारा कर्ज लिया गया है या नहीं।
इस संबंध में भूमि विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिहार में बैंक वाले लंबे समय से ऐसी व्यवस्था की मांग कर रहे थे। जहां एक और इस पोर्टल के बन जाने के बाद बिहार में भूमि संबंधी प्रक्रिया आसान होगी वही बैंकों से धोखाधड़ी करना भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ साथ दो पक्षों में जमीन खरीद बिक्री भी पहले की तुलना में आसान हो जाएगी भूमि के सत्यापन के लिए अब अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके साथ-साथ इस पोर्टल के बन जाने के बाद बैंकों से लोन लेना भी आसान हो जाएगा। बैंक वाले भी इस पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे कि संबंधित जमीन पर पहले से लोन लिया गया है या नहीं।