January 27, 2026

जमुई की रैली के बाद पीएम पर लालू यादव का जोरदार हमला, सोशल मीडिया से 10 सालों का मांगा हिसाब

पटना। जमुई की रैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान का आगाज किया। खुले मंच से पीएम मोदी ने लालू, कांग्रेस समेत अपने सभी विरोधियों पर जगंलराज और भ्रष्टाचार को लेकर जोरदार प्रहार किया। मोदी की रैली पर सियासत जोरों पर है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को पीम नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। सोशल मीडिया पर लालू यादव ने अपनी बात रखी है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पीएम से पांच सवाल पूछकर दस सालों का हिसाब मांगा था। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक बड़ा सा पोस्ट डालकर लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। लालू यादव ने मोदी सरकार पर झुठ बोलने का आरोप लगाया है। इससे पहले गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जमुई की सभा में लालू यादव का नाम लिए बगैर निशाना साधा था। उन्होंने जंगलराज और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरजेडी को आड़े हाथों लिया। लैंड फॉर जॉब घोटाले पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लेते हैं, वे बिहार का क्या भला करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई में चुनावी रैली के दौरान विपक्षी अलायंस को घमंडिया गठबंधन करार दिया और कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं। अगर आज देश में विपक्षी गठबंधन की सरकार होती तो लोगों के खाते में सीधा पैसा नहीं आ पाता। आरजेडी और कांग्रेस के लोग सारे पैसे लूट लेते। देश के सभी भ्रष्टाचारी हमेशा एक-दूसरे से लड़ते थे, वो सब अब एक हो गए हैं। वे मोदी से डर रहे हैं इसलिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं। पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे, लेकिन आज तक उनकी एक भी शिकायत नहीं आई। मगर इन लोगों (लालू यादव और उनके परिजन) ने गरीबों की जमीनें छीन ली। इनके कार्यकाल में खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। आज बिहार समेत देशभर के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं।
शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने अपने एक्स हैंडल पर 10 सालों का हिसाब मांगते हुए नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ इस प्रकार कविता लिखी –

झूठ का अंबार- मोदी सरकार
झूठ का दरबार- मोदी सरकार
झूठ का भंडार- मोदी सरकार
झूठ का व्यापार- मोदी सरकार
झूठ की बयार, मोदी सरकार
झूठ की बहार, मोदी सरकार
झूठ की कतार, मोदी सरकार
झूठ शानदार- मोदी सरकार
झूठ जानदार- मोदी सरकार
झूठ जोरदार- मोदी सरकार
झूठ लगातार- मोदी सरकार
झूठ वजनदार- मोदीसरकार
झूठ बारम्बार- मोदी सरकार
झूठ से सरोबार- मोदी सरकार
झूठ का कारोबार- मोदी सरकार
नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ
विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ
हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ
इधर झूठ- उधर झूठ, दाएं भी झूठ- बाएं भी झूठ
परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ
बंदा बीजेपी में आए तो राजनीतिक धंधा
विपक्ष में है तो वो गंदा- ये भी झूठ
क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ?
जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है।

You may have missed