नीतीश को लेकर लालू यादव का बड़ा दावा, कहा- उनको जल्द सत्ता से आउट करेगी बीजेपी, चल रही तैयारी
- लालू बोले, दिल्ली में मनमोहन सिंह के लिए स्मारक बनना चाहिए, केंद्र इस पर जल्द ले बड़ा फैसला
पटना। राजधानी पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा। लालू प्रसाद ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में जहां उनका अंतिम संस्कार होगा वहीं उनका स्मारक स्मृति स्थल बनना चाहिए। लालू ने कहा कि मनमोहन सिंह एक बेहद सच्चे और सधे हुए नेता थे हम सभी उनका सम्मान करते हैं और उनके स्मारक के विषय में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए और जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिए। कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से की गई यह मांग बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे भी मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री काल में केंद्र में मंत्री थे। मनमोहन सिंह की उपलब्धियों को देखते हुए स्मारक का निर्माण होना ही चाहिए। केंद्र सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए।
बीजेपी नीतीश को साथ लेकर नहीं चलना चाहती, उनको जल्द सत्ता से आउट कर देगी
लालू प्रसाद यादव ने बिहार की आगामी राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को सत्ता से आउट करने की साजिश में लगे हुए हैं उनके नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे यह साफ होता है कि अब बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर नहीं चलना चाहती, हालांकि उन लोगों के बीच क्या बात हो रही है यह नीतीश कुमार और उनके लोग जाने लेकिन ऐसा बहुत जल्द होगा कि बिहार की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार की जदयू को आउट कर देगी। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वे नीतीश कुमार को साथ लेकर चलने में रुचि नहीं रखते। उनका कहना है कि भाजपा का असली उद्देश्य जदयू को कमजोर करना और नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करना है। लालू ने कहा कि यह साजिश लंबे समय से चल रही है और जल्द ही इसके परिणाम सामने आ सकते हैं। हाल के दिनों में बिहार की राजनीति में भाजपा और जदयू के बीच तनाव की खबरें चर्चा में रही हैं। लालू ने कहा कि भाजपा की रणनीति केवल अपनी सत्ता बचाने की है, और इसके लिए वह किसी भी सहयोगी दल को बलि का बकरा बनाने से पीछे नहीं हटती।
विजय सिन्हा के बयान पर बीजेपी से ही पूछिए
लालू यादव ने विजय सिन्हा की इस टिप्पणी पर कहा कि यह भाजपा ही जाने। नीतीश कुमार को हटाकर भाजपा कुर्सी पर काबिज होना चाहती है के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यह बता सकते हैं। गौरतलब है कि विजय सिन्हा के बयान के बाद काफी बवाल हुआ था। बाद में भाजपा ने सफाई दी थी कि उनके बयान का मतलब नीतीश कुमार को हटाने से नहीं था। बता दे की बीते दिनों वहीं भाजपा सरकार बनने को अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि बताने वाले उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बयान पर भी लालू यादव ने चुटकी ली। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर विजय सिन्हा ने कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। लेकिन अभी मिशन पूरा नहीं हुआ है। बिहार में अपनी सरकार ही अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लालू को जदयू को चेतावनी
लालू यादव ने जदयू को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा पर भरोसा करना उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब समझना होगा कि भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता में बने रहना है, चाहे इसके लिए किसी भी साथी को नुकसान क्यों न उठाना पड़े। लालू प्रसाद यादव ने यह भी इशारा किया कि नीतीश कुमार को महागठबंधन में वापस आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार भाजपा की साजिशों से बचना चाहते हैं तो उन्हें महागठबंधन में शामिल होकर बिहार के विकास और संविधान की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। लालू प्रसाद यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नए समीकरणों की संभावना को जन्म दिया है। जहां भाजपा और जदयू के संबंधों में दरार की बात हो रही है, वहीं महागठबंधन नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने की कोशिश में है।


