NCP में टूट के बाद लालू यादव का बड़ा बयाना; बोले- शरद पवार मजबूत नेता, इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

पटना। आगमी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टियों के टूटना व नेताओं को इधर से उधर जाने का सिलसिला शुरू हो चूका है। महाराष्ट्र कि राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। शरद पवार की पार्टी के टूटने के बाद ही बिहार सहित पूरे देश में सियासत शुरू हो गई है। वही इस मामले में कई नेताओं का बयान सामने आ रहा है। इसी बीच इस मामले को लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। लालू यादव ने कहा कि हम लोग इसका बदला लेकर रहेंगे। दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को पटना के ज्ञानभवन पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर लिखी गई पुस्तक का लोकापर्ण करने पहुंचे। वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने शरद पवार का साथ देते हुए कहा कि शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं, उन्होंने BJP नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार के साथ जो भी हुआ है हम उसका बदला ले कर रहेंगे। लालू यादव ने कहा कि हम लोग BJP का सफाया कर के रहेंगे। वहीं चर्चा है की महाराष्ट्र जैसी घटना बिहार में भी होगी। इसलिए, नीतीश कुमार इन दिनों अपने विधायकों से मिल रहे हैं। सुशील कुमार मोदी के इस बयान पर लालू यादव ने कहा कि कौन हैं सुशील मोदी, क्या है सुशील मोदी। साफ तौर पर लालू यादव ने यही कहा कि उनके नजरों में सुशील मोदी कुछ भी नहीं हैं और वह उनकी बातों पर तवज्जो नहीं देते हैं। बता दे की बीते दिन महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ। जहां अजीत पवार ने अपने चाचा को धोखा देकर शिंदे सरकार का दामने थाम लिया है। वहीं, NCP की टूटने के बाद ही बिहार में भी सियासी घमासान शुरू हो गई है। वही इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि बिहार की राजनीति में भी बड़ी उलटफेर देखने को मिल सकता है।

You may have missed