September 14, 2025

25 नवंबर को किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, बेटी रोहिणी डोनेट करेंगी पिता को किडनी

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 25 नवंबर को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे। उनका अगले महीने वहां किडनी ट्रांसप्लांट होना है। आरजेडी सुप्रीमो अभी दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर हैं। उनसे मिलने के लिए आरजेडी समेत तमाम दलों के नेताओं का तांता लग रहा है। इसी कड़ी में आज आरजेडी नेताओं समेत जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, पूर्व सांसद लवली आनंद और आरजेडी विधायक चेतन आनंद से लालू यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना। वही सिंगापुर जाने से पहले दिल्ली स्थित मीसा भारती के आवास पर आरजेडी समेत तमाम नेताओं से लालू यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इन नेताओं ने सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव को शुभकामनाएं दी है और आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। आरजेडी की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी, शक्ति सिंह यादव, पूर्व सांसद लवली आनंद और आरजेडी विधायक चेतन आनंद समेत कई नेताओं से मुलाकात की। दरअसल लालू यादव अभी दिल्ली में अपनी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर आराम कर रहे हैं। पिछले महीने ही वे सिंगापुर से डॉक्टरों को दिखाकर लौटे थे। सभी जांच रिपोर्ट देखने के बाद वहां के डॉक्टरों ने लालू के किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दे दी है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट करेंगी।

You may have missed