आज शाम पटना आएगें लालू यादव, लोगों की लगी भीड़, एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे समर्थक

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कि आज वापसी होने जा रही है। लालू यादव आज शाम पटना पहुंचने वाले हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए अभी सही समर्थकों में बेचैनी देखी जा रही है। लालू यादव लगभग तीन साल बाद रविवार को पटना आ रहे हैं। फर्स्ट बिहार को विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू आज शाम की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लालू की तबीयत अब ठीक है, लेकिन उपचुनाव में प्रचार के लिए वह नहीं जाएंगे। लालू का चुनाव कार्यक्रम डॉक्टरों की सलाह पर ही तय होगा।

लालू प्रसाद के पटना आने का कार्यक्रम पहले से ही तय था। उन्हें 22 या 23 अक्टूबर को पटना आना था। 25 और 27 को उनका कार्यक्रम कुशेश्वर स्थान और तारापुर में लगा हुआ है। उनके आने का कार्यक्रम तय होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना आ गई, लेकिन इसी बीच में राबड़ी फिर दिल्ली लौट गई। जाते समय उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है, अभी वह पटना नहीं आएंगे। राबड़ी देवी के लौटने और लालू प्रसाद के आने का कार्यक्रम स्थगित होने को लेकर तब यह कयास लगाया जा रहा था तेजप्रताप के विद्रोही तेवर के कारण वह पटना नहीं आ रहे हैं। राबड़ी देवी पटना आई तो सबसे पहले तेजप्रताप के आवास पर ही गई। लेकिन तेज उनसे मिले बिना ही घर से निकल गये। उसके दो दिन बाद ही राबड़ी देवी फिर दिल्ली लौट गई।  ललू पटना आएंगे इसको लेकर संशय भी बना हुआ हैं ।

About Post Author

You may have missed